जालबांधा बस स्टैंड स्थित शौचालय में जड़ा ताला, यात्री हो रहे परेशान

निर्माण के बाद से ही शौचालय में लगा है ताला

यात्रियों सहित महिलाओं को हो रही प्रसाधन की समस्या
पंचायत प्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान, जर्जर हो रहा नवीन शौचालय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जालबांधा के बस स्टैंड में निर्मित शौचालय में ताला लगे होने के कारण यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को प्रसाधन के लिये समस्या हो रही है। जानकारी अनुसार वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत के द्वारा जालबांधा स्थित बस स्टैंड में शौचालय का निर्माण कराया गया था परंतु निर्माण के बाद से ही यहां ताला लगा हुआ है जिसके चलते आम नागरिक इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। लंबे समय से शौचालय के बंद होने से न ही इसका उपयोग हो पा रहा है बल्कि शौचालय धीरे-धीरे जर्जर होते जा रहा है। ऐसे में नागरिकों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और जल्द ही शौचालय का ताला खोलकर उसको उपयोग के लायक बनाने की मांग उठ रही है। विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड में प्रसाधन के लिये अन्य कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारियों और खसरा पर महिला माताओं-बहनों को समस्या हो रही है परंतु पंचायत प्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड से मुख्य मार्ग तक बनी सड़क का भी बुरा हाल है, सरपंच के द्वारा कई बार उक्त मार्ग का मरम्मत कराया जा चुका है परंतु गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते सड़क जल्द ही खराब हो जाता है जिससे राहगीरों सहित बस चालकों को परेशानी हो रही है।