
सत्यमेव न्यूज छुईखदान। वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन के उद्देश्य से अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने रसायन विज्ञान के व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जयति बिस्वास के मार्गदर्शन में किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. समीक्षा ताम्रकार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता डॉ. अरुणेन्द्र तिवारी शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर ने अपने व्याख्यान में प्रयोगशाला में अपनाए जाने वाले सामान्य प्रोटोकॉल सुरक्षा मानकों एवं प्रयोगों की शुद्धता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं डॉ. पंकज सोनी शासकीय महाविद्यालय उतई ने विद्युत रसायन विषय पर व्याख्यान देते हुए इसके सिद्धांतों उपयोगों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में इसकी उपयोगिता को सरल भाषा में समझाया। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने विषयों को रुचि एवं उत्साह के साथ सुना तथा प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष पलटू राम साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आईक्यूऐसी प्रभारी प्रीति मेश्राम ने आभार प्रदर्शन किया। अतिथि व्याख्यान से विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के अध्ययन में नई दिशा प्रेरणा एवं व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई।