छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर जागरूकता एवं उद्घाटन समारोह

सत्यमेव न्यूज़ मनोहर सेन रायपुर. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिला मुख्यालय में 6 अक्टूबर 2025 को नगर पालिका के सांस्कृतिक भवन में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत विशेष जागरूकता एवं उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जेबी पावर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नवीन कुमार सिंह, संचालक जेबी पावर, मुख्य आयोजक हैं। कार्यक्रम में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की विस्तृत जानकारी और इसके लाभ बताए जाएंगे। यह योजना केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आमजन को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने एवं सोलर एनर्जी अपनाने के लिए महत्वपूर्ण है।

विभिन्न कंपनियों जैसे टाटा पावर सोलार, अडानी सोलार, वार्री सोलार, रेज़ॉन सोलार इत्यादि के मॉड्यूल एवं किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। योजना के तहत 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक की सौर क्षमता के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जा रही है। 1 किलोवाट प्लांट के लिए केंद्र सरकार 30,000 रुपये, राज्य सरकार 15,000 रुपये तथा अनुमन्य उपभोक्ता सब्सिडी 4,500 रुपये सहित कुल 65,000 रुपये की अनुमानित लागत पर उपभोक्ता को मात्र 20,000 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह विभिन्न क्षमताओं के लिए अलग-अलग सब्सिडी और उपभोक्ता अंशदान निर्धारित किया गया है। इस योजना से आम नागरिकों को बिजली बिल में राहत मिलेगी और स्वच्छ पर्यावरण की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- नवीन कुमार सिंह, जेबी पावर, मो. 7389285838