छत्तीसगढ़ की धरती आदिवासी अस्मिता की प्रतीक– संजीव शाह

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मोहला–मानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजीव शाह ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय खैरागढ़ में प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर का दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ-साथ उन सभी जनजातीय नायकों को स्मरण करने का अवसर है जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। पूर्व विधायक शाह ने बताया कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का 150वां वर्ष है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 1 से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान देश और राज्य के सभी जिलों व विकासखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों द्वारा शिविरों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। शाह ने कहा यह अवसर हमारे आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का है।

श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती आदिवासी अस्मिता और संस्कृति की जीवंत धरोहर है। यहां के वीर नारायण सिंह जैसे महापुरुषों ने स्वाभिमान और स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना अमर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें सदैव आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस दौरान दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष बिशेषर साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता टी.के. चंदेल, महामंत्री नवनीत जैन, शशांक ताम्रकार, अग्राहीत नेताम, दिनेश वर्मा, विनय देवांगन, भावेश कोचर, आनंद पटेल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, लखन साहू, शैलेन्द्र मिश्रा, कीर्ति वर्मा, वंदना तांडेकर, नीलम राजपूत, गोरेलाल वर्मा, पंकज राजपूत, चंदू वर्मा, दिलेश्वर यदु, भीखू हिरवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version