चोरी के दो आरोपी 24 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। थाना ठेलकाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिया चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महरूमकला निवासी दिलीप पारख ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के आंगन से लगभग 3.50 क्विंटल लोहे का सरिया (कीमत करीब 17,500 रुपए) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीलेश्वर उर्फ पीलू वर्मा (22 वर्ष) एवं मुकेश वर्मा (27 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम महरूमकला को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की। उनकी निशानदेही पर चोरी गए सरिया में से दो बंडल (140 किलो, कीमत लगभग 7,000 रुपए) बरामद कर लिया गया, जबकि शेष सरिया आरोपियों द्वारा कबाड़ी को बेच देना बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।