चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान नर्मदा कुंड के पास लोगों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार 6 फरवरी को छुईखदान पुलिस को सूचना मिली कि छुईखदान के नर्मदा कुंड के पास एक युवक चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी चंदल कुलदीप उर्फ डिम्बो पिता सरजू कुलदीप उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र.13 टिकरीपारा छुईखदान के द्वारा धारदार चाकू लहराते हुए वहां आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था जिससे लोग भयभीत थे। युवक को हिरासत में लेकर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर खैरागढ़ सलोनी उपजेल भेजा गया है।