

160 छात्रों को दी अहम जानकारी
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। जिला पुलिस केसीजी की यातायात शाखा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु ग्राम चंदैनी स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों की उपस्थिति में करीब 160 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को वर्तमान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने राहवीर योजना दुर्घटना में घायलों की मदद के सुरक्षित तरीके और सड़क सुरक्षा मितान की भूमिका के बारे में बताया गया। साइबर अपराधों से बचाव पर जागरूक करते हुए टीम ने apk ऐप अनजाने लिंक फर्जी वीडियो कॉल एटीएम क्लोनिंग म्यूल अकाउंट डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में सचेत किया। साथ ही OTP साझा न करने और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई। जिला पुलिस केसीजी द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, वहीं आमजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है। पुलिस ने छात्रों सहित आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं और अपने परिजनों को सड़क दुर्घटनाओं व साइबर ठगी से बचाने के लिए नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।