घर घुसकर मारपीट करने वाले दंपत्ति पर हुई कार्यवाहीे

जमीन विवाद को लेकर मारपीट को दिया अंजाम
दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा में जमीन विवाद को लेकर घर घुसकर मारपीट करने वाले दंपत्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार ग्राम रेंगाकठेरा निवासी मगन लाल पिता रामप्रताप वर्मा उम्र 70 ने जालबांधा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खेती किसानी का काम करता है, उसका बड़ा बेटा नरेंद्र वर्मा उसके घर के बगल में रहता है और छोटा बेटा सुरेन्द्र वर्मा डोगरगढ़ में रहता है. बीते कुछ वर्षों से बड़ा बेटा नरेंद्र वर्मा जमीन जयजाद के बंटवारे को लेकर झगड़ा विवाद करते रहता है. बुधवार 29 जून की शाम 6 बजे उसका बड़ा बेटा अपने निर्माणाधीन मकान को आगे बढ़ाने के लिये मगन लाल के हक के मकान को तोडक़र दायरा बढ़ा रहा था जिसे मना किया तो नरेंद्र वर्मा व उसकी पत्नी गौरी बाई दोनों बुजुर्ग मगन लाल के घर पहुंचकर उसकी पत्नी चंदरबाई जो घर के अंदर थी उसके साथ घर घुसकर उसे घसीटते हुये बाहर ले आये और मां-बहन की गंदी गालियां देने लगे साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे डंडे से व हाथ-मुक्का से चंदरबाई के साथ मारपीट किये. नरेंद्र वर्मा के द्वारा मकान को तोडऩे पर मगन लाल के करीबन 15 हजार रूपये का नुकसान हुआ है वहीं मारपीट करने से उसकी पत्नी के दाहिने हाथ, दाहिना पैर तथा सिर में चोट लगी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 452, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र वर्मा पिता मगनलाल वर्मा उम्र 45 साल तथा गौरी बाई पति नरेन्द्र वर्मा उम्र 42 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.