Advertisement
अपराधराजनांदगांव

गोलीकांड के बाद खैरागढ़ में सनसनी, राजनीति भी गरमाई

जिला बनते ही खैरागढ़ में बढऩे लगा अपराधिक ग्राफ, पुलिस बदल रही अपने काम का तरीका

आम लोगों के बीच गैंगवार के बाद हुये गोलीकांड की चर्चा सुर्खियों पर

विभा सिंह के आरोप के बाद खैरागढ़ में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शनिवार की दरमियानी रात खैरागढ़ में हुये गैंगवार व गोलीकांड की घटना के बाद यहां सनसनी फैल गई है वहीं स्व.देवव्रत सिंह की पत्नी श्रीमती विभा सिंह के घटना को लेकर सामने आये नये आरोपों के बाद यहां राजनीति भी गरमा गई है. दूसरी ओर इस घटना के बाद आम लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और अमूमन लोग यह कहने से नहीं चूक रहे हैं कि जिला बनते ही खैरागढ़ में अपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही है लेकिन इस घटना के बाद पुलिस भी अपने काम-काज के तरीकों में बदलाव को लेकर नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है ताकि इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो सके. बहरहाल विधायक देवव्रत सिंह के अकास्मिक निधन के बाद हाल ही में अस्तित्व में आये नवीन जिला खैरागढ़ में अपराधों की रोकथाम को लेकर चुनौतियां पुलिस के सामने खड़ी दिख रही है वहीं अपनी दरियादिली व नेकियत के लिये रियासतों के बीच अलग पहचान रखने वाले खैरागढ़ राजपरिवार में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप व विवादास्पद स्थिति निर्मित होती दिख रही है.

पति के निधन के बाद से ही मैं सुरक्षित नहीं- विभा सिंह

गैंगवार व गोलीकांड की घटना के बाद स्व.देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह ने पुलिस अधिकारियों व हाईकोर्ट में आवेदन देकर खुद की जान को बड़ा खतरा बताया है वहीं उनके इस बयान के बाद खैरागढ़ के राजनीतिक हल्कों में राजनीति भी गरमा गई है और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं वहीं घटना के बाद सत्यमेव न्यूज़ से हुई चर्चा में श्रीमती विभा सिंह ने कहा है कि स्व.देवव्रत सिंह के निधन के बाद वे खुद को सुरक्षित नहीं देखती. स्व.सिंह के तेरहवी के बाद से ही उन्हें लगातार धमकी मिल रही है ताकि वह खैरागढ़ छोडक़र चली जाये. अपने आरोपों को वास्तविकता से जोडऩे हुये श्रीमती सिंह ने कहा कि उनके पति की तेरहवी के बाद श्रीमती पद्मा देवी सिंह ने नौकरों से कहलवाया था कि वो महल छोडक़र चली जाये नहीं तो फैमली और बाहर के लोग उन्हें महल से बाहर निकाल देंगे. नहीं जाने पर बीते साल दिसंबर महीने में लगातार उन पर षडय़ंत्र के तहत घटनाएं होती रही. विभा सिंह ने गोलीकांड को लेकर पूर्व की घटना को जोड़ते हुये आरोप लगाया है कि पहले भी वही लोग घटनाओं में शामिल थे जिन लोगों ने उनके गनमैन का पिस्तौल छिनकर उसको जान से मारने की कोशिश की. पहले महल में हुई घटना में राजा सोलंकी शामिल था और अब उसके ही छोटे भाई रिजवान उर्फ लक्की सोलंकी ने उनके गनमैन ईश्वर सिंह की पिस्तौल छिनकर गोली चलाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके अन्य अंगरक्षकों पर भी भविष्य में हमला हो सकता है. भय के वातावरण में वह अपना जीवन जी रही हैं वहीं उनकी एक बेटी को भी खतरा बना हुआ है. अपने द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्व.देवव्रत सिंह की पूर्व पत्नी पद्मा देवी सिंह को उनके बच्चों की वजह से लगातार माफ करती आयी हैं लेकिन अब तंत्र-मंत्र के जरिये भी उन्हें मारने की साजिश हो रही है.

रास्ते में हूं मैं अभी प्रतिक्रिया नहीं दे पाऊंगी- पद्मा सिंह

श्रीमती विभा सिंह के द्वारा लगाये जा रहे गंभीर आरोपों को लेकर जब श्रीमती पद्मादेवी सिंह से दूरभाष पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी रास्ते में हैं और प्रतिक्रिया नहीं दे पायेंगी. उन्होंने बताया कि किसी पारिवारिक कार्य से वह दिल् ली जाने एयरपोर्ट के रास्ते पर हैं.

पेट्रोलिंग बढ़ाकर की जा रही रिशेड्यूलिंग- टीआई

गैंगवार व गोलीकांड की घटना के बाद पुलिस के प्रयासों को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच खैरागढ़ टीआई नीलेश पांडेय ने सत्यमेव न्यूज़ से हुई चर्चा में बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, होटल व ढाबों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है वहीं चिन्हित होटल व ढाबों में सीसीटीवी कैमरा लगाने भी प्रयास किया जा रहा है साथ ही पेट्रोलिंग सहित 112 के स्टॉपेज को भी रिशेड्यूलिंग किया जा रहा है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page