गुरु बालकदास जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के पुत्र राजा गुरु बालकदास की जयंती पर नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। राजा गुरु बालकदास समिति के तत्वाधान में रविवार 29 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतनामी समाज के धर्मगुरु व आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे। शोभा यात्रा में गुरु बालकदास की झांकी पंथी नृत्य व अखाड़ा के साथ स्व. दिलीप सिंह मंगल भवन से निकाली गई। शोभा यात्रा इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बस स्टैंड फिर मुख्य मार्ग होते हुये ईतवारी बाजार, बख्शी मार्ग, गोल बाजार होते हुये नगर भ्रमण कर पुनः दिलीप सिंह मंगल भवन पहुंची। यात्रा में सतनामी समाज के साथ सर्वसमाज के नागरिकों ने हर्षाेल्लास के साथ मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। यात्रा समापन पश्चात विधायक खुशवंत साहेब ने सभा को संबोधित करते हुये राजा गुरु बालकदास के द्वारा सर्वसमाज के लिये किये गये संघर्ष तथा उनके राजा बनने से लेकर बलिदान का इतिहास बताया। सफल कार्यक्रम को लेकर गुरु बालकदास समिति के अध्यक्ष उमेश कोठले ने आयोजक समिति के संरक्षक शत्रुहन धृतलहरे, कमलेश कोठले, संदीप सिरमौर, ज्ञानदास बंजारे, कार्यक्रम प्रभारी यशवंत कोठले, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष पप्पू पात्रे, सचिव दीनू प्रकाश भारती, सह प्रभारी गणेश मार्कण्डेय, राकेश पात्रे, लक्ष्मण लहरे व अजय डहरे सहित समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version