Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

गहनों के लालच में युवक ने उतारा था अधेड़ महिला को मौत के घाट

Advertisement

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के अंतिम छोर पर बसे मुढ़ीपार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमानपुर में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गहनों के लालच में आकर 45 वर्षीय युवक ने ही अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया था। गातापार जंगल थाना पुलिस ने ग्राम मुढ़ीपार के लालमाटी वार्ड निवासी आरोपी सेवक राम खेलवार पिता मानसिंह उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार 7 फरवरी की शाम तकरीबन 7 बजे मृतिका पुनीता सिन्हा उम्र 55 वर्ष अपने मुर्गा दुकान से वापस घर लौट रही थी तभी आरोपी सेवक राम ने महिला को अकेले जाते देख लिया और महिला के पहने हुये गहनों को लूटने की नीयत से उसे यह कहकर अपनी मोटर साइकिल में बिठाया कि उसके बेटे प्रकाश सिन्हा को कुछ लोग ग्राम गुमानपुर खार में पकड़कर मारपीट कर पैसे की मांग कर रहे है। आरोपी की बात में आकर महिला उसके साथ मोटर साइकिल में बैठकर चली गई जिसके बाद सूनसान जगह देखकर ग्राम गुमानपुर खार में मंजू देवी राजपूत के खेत के किनारे आरोपी ने महिला को बलपूर्वक जमीन पर पटक दिया जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वह वहीं अचेत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसकी साड़ी से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके 2 नग सोने कान की बाली, 1 नग सोने का मंगलसूत्र, 5 नग मंगलसूत्र की गोलियां और 2 चांदी की एंठी लूटकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी दूसरे दिन खैरागढ़ के दूसरे छोर पर बसे ग्राम शेरगढ़ फरार हो गया वहीं लूटे हुये गहनों को ग्राम सोनभठ्ठा के नाले के पास छिपा दिया और अपनी मोटर साइकिल को शेरगढ़ में छोड़कर और कहीं फरार हो गया था। मामले की जानकारी होने के बाद थाना गातापार पुलिस ने जिला साइबर सेल की मदद से जांच-विवेचना शुरू की और आरोपी सेवक राम खेलवार को पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा लूटे हुये गहनों को बरामद कर लिया है वहीं थाना गातापार जंगल में आरोपी के खिलाफ भादंस की धारा 103(1), 238, 311 व 66 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक साहू, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, रोहित रजक, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव व महिला आरक्षक मनभा मार्काे की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page