विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस भवन में हुई जिला कांग्रेस की बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा व जिला प्रभारी लालजी चंद्रवंशी के आदेशानुसार राज्य की लचर कानून व्यवस्था अपराध लूटपाट हत्या तथा विगत दिनों बलौदा बाजार में घटित आगजनी खाद बीज की कमी सहित अन्य किसान भाइयों के विभिन्न मुद्दों को लेकर 24 जुलाई को दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव कार्यक्रम निर्धारित है। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज छुईखदान कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक हुआ। बैठक में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा एवं पार्टी नेता, कार्यकर्ता और जिले के विभिन्न ब्लॉकों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक ने जिले के लोगों के मुद्दों पर चर्चा एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया। इस बैठक में विधानसभा घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। खैरागढ़ विधायक ने बैठक मे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोगों के अधिकारों के लिये लड़ने और यह सुनिश्चित करने के लिये दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि उनकी आवाज सुनी जाये। बैठक में पार्टी छत्तीसगढ़ के हित के लिये लड़ने के लिये दृढ़ हैं। विधायक की उपस्थिति और समर्थन से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है, जो अब कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पहले से कहीं अधिक दृढ़ संकल्पित हैं। इस बैठक में मुख्य रूप जिला प्रभारी लालजी चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, मिहिर झा, नीलांबर वर्मा, गजेंद्र ठाकरे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, रामकुमार पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान, आकाशदीप सिंह (गोल्डी) अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ ग्रामीण, भीखम चंद छाजेड़ अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी खैरागढ़, भिज्ञेश यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढीपार, विनोद ताम्रकार, ललित महोबिया, देवराज किशोर, सज्जाक खान, लक्ष्मण विश्वकर्मा, अशोक जंघेल, नरेंद्र सेन, शैलेंद्र तिवारी, दिलीप महोबिया, कोसनदास कोसरे, नीरज महोबिया, प्रमोद सिह, भीम महोबिया, रविन्द्र सिंह, नदीम मेमन, दिनेश साहू, गंगुराम मेरावी, मोहसिन खान, कामदेव जंघेल, संजू सिंह, रोहित पुलस्थ, यतिंद्र सिह, संदीप सिरमौर, राजा सोलंकी, दिनेश बोरकर, पंचम पटेल, नरेश नेगी, सोहन पाल, खेमलाल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।