खैरागढ़ में मुन्ना भाई की तर्ज पर शिक्षक करा रहे नकल, हिम्मत जुटा छात्रों ने की कलेक्टर से शिकायत
शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर हटाए गए कन्या शाला के केंद्राध्यक्ष
नकल कराने केंद्राध्यक्ष सहित कतिपय शिक्षक थे लामबंद
नकल चलाने छात्रों से ली जा रही थी मोटी रकम
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला मुख्यालय के बहुप्रतिष्ठित माने जाने वाले शासकीय स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या विद्यालय में मुन्ना भाई मूवी की तर्ज पर शिक्षकों द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ छात्रों ने हिम्मत जुटा कर कन्या शाला में चल रहे हैं नकल प्रकरण की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की. बताया जा रहा है कि कन्या शाला के बोर्ड परीक्षा केंद्र में नकल कराने केंद्र अध्यक्ष सहित कतिपय शिक्षक लामबंद होकर शामिल थे. नकल चलाने छात्रों से शिक्षकों द्वारा मोटी रकम लेने की भी जानकारी मिल रही है. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा के छात्रों को सफलता के लिए कई टिप्स देने “परीक्षा पर चर्चा” का आयोजन करते हैं वहीं शासन-प्रशासन निष्पक्ष परीक्षा के आयोजन को लेकर पूरी कोशिश में जुटी रहती है लेकिन अपने स्वार्थ में लिप्त भ्रष्ट शिक्षक ही बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल करवा रहे हैं. नकल की घटना से आहत कुछ हिम्मत ही छात्रों ने इसकी शिकायत कर मामले का खुलासा किया है. पीड़ित छात्रों ने बताया कि कन्या शाला के परीक्षा केंद्र में कुछ विशेष छात्रों को परीक्षा में पास करने व अतिरिक्त नंबर मिल जाए इस आशय से खुलेआम नकल सामग्री मुहैय्या कराई जा रही है और नकल कराने अलग-अलग कक्ष में विशेष व्यवस्था की गई है. मुन्ना भाई की तर्ज पर इस पूरे प्रकरण से बेहतर मानी जानी वाली कन्या शाला की छवि धूमिल हो गई है.
गणित का पर्चा रद्द कर जांच की मांग
कन्या शाला में चल रहे खुलेआम नकल प्रकरण को लेकर शिकायत करने वाले हिम्मती छात्रों ने बीते 9 मार्च को हुए गणित के पेपर को रद्द करने की मांग करते हुए नकल प्रकरण की जाँच कर मामले में शामिल शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का भी रुख सकारात्मक नहीं है, हालांकि कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्र अध्यक्ष को हटाने निर्देश जारी किए हैं. मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया से उनका पक्ष जानने दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने गाड़ी चला रहा हूं कह कर मामले में बात करने से पल्ला झाड़ लिया.
नकल प्रकरण का मामला संज्ञान में आया है, डीईओ को केंद्र अध्यक्ष हटाने निर्देश दिया गया है. मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
चंद्रकांत वर्मा, कलेक्टर केसीजी