Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन 15,451 प्रकरणों का हुआ निपटारा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा 13 दिसंबर 2025 को नेशनल लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग और भौतिक दोनों माध्यमों के संयोजन के साथ हुआ जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में मामलों का त्वरित, सहज एवं आपसी सहमति से निपटारा संभव हो सका। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के तैलचित्रों पर पूजा-अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम में न्यायाधीश मोहनी कंवर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा खलखो, न्यायालयीन स्टाफ, पैरालीगल वालंटियर, अधिवक्ता एवं बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित रहे।

जिला एवं अपर सत्र न्यायालय खैरागढ़ में न्यायाधीश मोहनी कंवर द्वारा कुल 22 प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया गया। जिसमें 15 दावा प्रकरण ₹90,25,000 का अवार्ड, 6 सिविल प्रकरण, ₹33,25,554 का समाधान, 1 आपराधिक कंपाउंडेबल मामला निपटारा सफल रहा। प्री-लिटिगेशन बैंक रिकवरी (2 प्रकरण) में ₹3,74,117, नगर पालिका खैरागढ़ (2 प्रकरण) में ₹6,230,
बीएसएनएल (8 प्रकरण) में ₹10,711

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि शर्मा की कोर्ट में ट्रैफिक चालान 430 मामले में ₹43,000, पेटी ऑफेंस के 140 मामलो में ₹82,700, एनआई एक्ट 138 सहित 15 प्रकरण में ₹19,32,967 का समझौता हुआ।

न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा खलखो की अदालत में 219 ट्रैफिक चालान में ₹21,900, 8 पेटी ऑफेंस में ₹6,500,
9 आपराधिक कंपाउंडेबल व 2 सिविल मामले में ₹7,75,000 का निपटारा किया गया।

राजस्व न्यायालयों में 14,599 मामलों का समाधान किया गया जिनमें कुल ₹1,48,684 की अवार्ड राशि पारित हुई। लोक अदालत से पूर्व तालुक विधिक सेवा समिति द्वारा प्री-सिटिंग आयोजित कर पक्षकारों को आपसी सुलह के लिए प्रेरित किया गया जिसका सकारात्मक परिणाम निपटाए गए प्रकरणों में देखने को मिला।

नेशनल लोक अदालत में कुल 15,451 मामलों का निपटारा करते हुए ₹1,56,03,679 का अवार्ड पारित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में योगदानकर्ता पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, कला प्रजापति, छविराज एवं सुलहकर्ता अधिवक्तागण सुरेश ठाकुर, गिरिराज ठाकुर, शक्ति सिंह गहलोत, ज्ञानदास बंजारे, विक्रम यदु, नीरज झा, मेनुका साहू, संतू साहू, योगेश चंदेल, सुनीलकांत पांडे, मिहिर झा, चंद्रशेखर वर्मा, उमाकांत चौबे, सर्वेश ओसवाल, शत्रुघ्न वर्मा, भुवनेश्वर वर्मा, विवेक कुर्रे, कमलेश मारकंडे, मनोज चौबे, नीरज साहू, विशाल महिपाल, सत्यकला वर्मा, सुरेश साहू, सुबोध पांडे, रोशन वर्मा, महेश साहू, मनराखन देवांगन, टी.के. चंदेल, एस.के. दास, रामकुमार जांगड़े, संदीप दास, गजेंद्र ठाकरे, सूर्यदमन सिंह, सुप्रीत सिंह, घम्मन साहू, दीपेश ठाकुर, कौशल कोसरे व न्यायालयीन स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page