खैरागढ़ में जिला स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बख्शी स्कूल स्थित विज्ञान भवन में सम्पन्न हुआ जनजागरूकता समारोह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम बख्शी स्कूल के विज्ञान भवन में संपन्न हुआ। एड्स के प्रति जागरूकता को लेकर डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उ.मा.शा. खैरागढ़ के विज्ञान भवन में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में जिला केसीजी के विभिन्न शालाओं से कार्यक्रम की गतिविधियों के फोटोग्राफ प्राप्त हुये।
विभिन्न विधाओं के अंतर्गत रंगोली, वाद विवाद पोस्ट,भाषण एवं कविता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सेजेस 1 एवं सेजेस 2 खैरागढ़ तथा सेजेस गंडई के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला नोडल अधिकारी किरण सिंह के मार्गदर्शन में उक्त जन जागरूकता समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कुणाल यादव, कु.नेहा, पम्मी साहू, ओमिन साहू, गीतिका साहू, टिकेश्वर तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्था के प्राचार्य आर.एल.वर्मा ने एड्स की जानकारी एवं बचाव के उपाय बताये तथा परिवार एवं समाज में एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान प्राचार्य आर.एल. वर्मा, शिक्षक सुनील गुनी, सायरा कुरैशी, राम्हीन चंद्रवंशी, हिमांशु देवांगन, डी.डी.टंडन, श्रीमती देवांगन सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।