स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हुआ विशेष स्वच्छता कार्यक्रम

खैरागढ़ महाविद्यालय में छात्रों सहित शिक्षकों ने की सफाई
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधि के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्य स्वयंसेवकों के द्वारा संपन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में फैले प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं कूड़े-कचरे की सफाई किये साथ ही बाटनिकल गार्डन में खरपतवार नियंत्रण का कार्य किया गया। महाविद्यालय के गार्डन में रोपे गये पौधों की सुरक्षा के लिये स्थानीय स्तर पर प्रबंध किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के इस महत्वपूर्ण एवं उपयोगी गतिविधि पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.के. आडवाणी ने हर्ष व्यक्त करते हुये सभी स्वयंसेवकोंको प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के ग्रंथपाल एवं छात्र संघ प्रभारी जेके वैष्णव ने छात्र-छात्राओं को सी सर्टिफिकेट के अंतर्गत प्रोजेक्ट निर्माण पर जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक प्रो.सतीश माहला, अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल, कुंदन यादव के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा, नितेश साहू, गिरवर साहू, गौरी यदु, एमनलाल साहू, उषा बंजारे, वर्षा वर्मा, सुमन साहू, रूपेश बंजारे, लिलेश्वर, देवेंद्र पटेल, मिथलेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।