

हेलमेट रैली के जरिए दिया गया सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ शुक्रवार को जिला पुलिस केसीजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा के संकल्प के साथ की गई। यह सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर खैरागढ़ शहर में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और नागरिकों की सहभागिता से भव्य मोटर साइकिल हेलमेट रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। पूरी रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर जन-जागरूकता का प्रभावी संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस केसीजी के एडिशनल एसपी नितेश गौतम एवं एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि यातायात नियमों का पालन किसी मजबूरी के तहत नहीं बल्कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।


सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं होते बल्कि इनके कारण हंसते खेलते परिवार उजड़ जाते हैं और आर्थिक मानसिक व शारीरिक संकट उत्पन्न होता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीटबेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और आत्मघाती कदम भी है जबकि युवाओं को तेज रफ्तार के रोमांच से बचते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बताया गया है कि सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिले भर में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा व्यावसायिक चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे स्कूल कॉलेजों में यातायात कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा तथा ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। इस आयोजन में जिला पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और मीडिया प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।