खैरागढ़ के पास राजनांदगांव हाइवे में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, सात युवक-युवतियाँ घायल

कार का टायर फटने से हुआ हादसा
दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की हालत गंभीर
राजनांदगांव से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर लौट रहे थे सभी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सोमवार की शाम खैरागढ़ मार्ग पर हुये एक सड़क हादसे में सात युवक-युवतियां घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर राजनांदगांव से लौट रही स्कॉर्पियो पेण्ड्री तालाब के पास तेज रफ्तार में चलते हुए अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल खैरागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां से राकेश देवांगन नामक गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
गौरी साहू (28) निवासी बिरनपुर, गंडई
सौम्य शर्मा (21) पिता त्रिपुरारी शर्मा, गंडई
राकेश देवांगन (27), गंडई
त्रिलोचन दुबे (28)
सूरज देवांगन (25)
कोमल जंघेल (26)
प्रदीप यादव (27)
बताया गया कि सभी युवक-युवतियां किराए की स्कॉर्पियो में सवार होकर राजनांदगांव ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने गए थे। लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और टायर फटना हादसे के मुख्य कारण माने जा रहे हैं।फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।