खैरागढ़ के गातापार जंगल चेकपोस्ट में 301 कट्टा अवैध धान जप्त

सुबह लगभग 6:30 बजे जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के वाहन क्रमांक यूपी 70 एमटी 0779 को रोका गया। वाहन में 301 कट्टा (लगभग 120 क्विंटल) धान बिना दस्तावेज़ के अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि यह धान राजनांदगांव स्थित अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज एंड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड डोंगरगांव ले जाया जा रहा था।
अवैध परिवहन की पुष्टि होने पर टीम ने वाहन सहित पूरे 301 कट्टा धान को मौके पर ही जप्त कर लिया। जप्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु गातापार जंगल चेकपोस्ट की सुपुर्दगी में रखा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version