खेत में रखे पैरा में लगी आग से झुलसकर वृद्ध की मौत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ । मानपुर नाका क्षेत्र के सड़क अतरिया मार्ग पर शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव से दूर स्थित एक खेत में रखे पैरा के ढेर में आग लगने से उसमें झुलसकर एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मानपुर नर्मदा मुख्य मार्ग के समीप एक खेत में पैरा का ढेर जलते देखा। जब वे पास पहुंचे तो पैरा के भीतर एक व्यक्ति का शव जलता हुआ मिला। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गंडई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल से मिले चप्पल और डंडे के आधार पर मृतक की पहचान दुर्जनराम वर्मा (95 वर्ष) पिता घसिया वर्मा के रूप में की गई। बताया गया कि शव का 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल चुका था। पुलिस ने शव को गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से रविवार सुबह फारेंसिक जांच और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रवाना किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वृद्ध अधिकांश समय उसी खेत में रहता था जो गांव से काफी दूर स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ वर्षों से मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना के समय वह खेत में कैसे पहुंचा और पैरा में आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गंडई पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पैरा में आग लगने के कारणों और वृद्ध की मौत की वास्तविक परिस्थितियों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो पायेगा।

Exit mobile version