दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीती रात से हो रही बारिश के कारण खेत में पानी भर जाने की आशंका से चिंतित खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र-2 पिपरिया निवासी ओमकार वर्मा उम्र लगभग 52 वर्ष पिता अवधराम वर्मा आज सुबह करीब 8 बजे अपने खेत की स्थिति देखने के लिए पैदल ही ढिमरीन कुआं खार की ओर निकले थे। ढिमरीन कुआं चौक से कुछ दूरी पहले ही किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि ओमकार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। राहगीरों ने जब शव को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने शव को खैरागढ़ सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। ओमकार वर्मा के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरापूरा हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद पिपरिया क्षेत्र में शोक का माहौल है। खैरागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हादसे के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।