
सोना-चांदी और नकदी ज़ब्त, जमीन में गाड़कर छिपाई गई थी चोरी की संपत्ति
सत्यमेव न्यूज जालबांधा. दुर्ग जिले के खंडेलवाल कॉलोनी में 24 जून को हुई लगभग 50 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दुर्ग क्राइम ब्रांच और थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने इस चोरी में शामिल गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी के बाद आरोपी खैरागढ़ के ग्राम केकराजबोड में महिला योगेश्वरी मारकंडे के घर में छिपे हुये थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो मुख्य आरोपियों रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे को वहीं से गिरफ्तार किया। मामले में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर ट्रेसिंग और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की और 27 जून को दबिश देकर गिरफ्तारी की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार करते हुये बताया कि चोरी के समान को जमीन में गाड़कर छिपाया गया था जिसमें सोने के आभूषण 332.110 ग्राम, चांदी के आभूषण 3.3 किलोग्राम तथा नगद राशि 9 लाख 76 हजार शामिल है। अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपये के साथ दो आरोपी रविशंकर बंजारे और आकाश मन्नालाल सोनी से भी चोरी की संपत्ति बरामद की गई है। चोरी में शामिल आरोपी रंजीत डहरे ग्राम लिटिया थाना लालबाग, रोशन मारकंडे मिनीमाता नगर नागपुर, योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे ग्राम केकराजबोड खैरागढ़, रविशंकर बंजारे लखौली राजनांदगांव व आकाश मन्नालाल सोनी मिनीमाता नगर नागपुर की गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि योगेश्वरी रंजीत की भाभी है और रोशन उसका दोस्त है। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। सभी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई जारी है साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।