
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. थाना खैरागढ़ पुलिस ने गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन नग गौवंश एवं एक टाटा एस वाहन सहित कुल दो लाख पांच हजार रुपये का मशरूका जब्त किया गया। यह कार्रवाई ग्राम बेंद्रीडीह शीतला मंदिर के पास की गई जहां आरोपियों द्वारा मवेशियों को अवैध रूप से और निर्दयता के साथ वाहन में भरकर ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्की सिंह राजपूत ने थाना खैरागढ़ में सूचना दी कि एक टाटा एस वाहन (क्रमांक CG 07 CD 2207) में गौवंश को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर वाहन को रोका और मौके से तीन नग गौवंश को सुरक्षित बरामद किया। गिरफ्तार किये गये आरोपी ईश्वर दास बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 25 वर्ष मंजीत बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 25 वर्ष, भुनेश्वर कोसरे पिता फूलदास कोसरे उम्र 19 वर्ष तीनों आरोपी निवासी सूतिया थाना खैरागढ़, खेदू राम मारकंडे पिता फत्तू राम उम्र 45 वर्ष निवासी चांदगढ़ी थाना खैरागढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ कि इनके पास गौवंश के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 342/2025 दर्ज कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11(1)(d), 11(1)(e), 11(1)(f) तथा मोटरयान अधिनियम की धाराओं 146/196, 3/181, 66/192, 50, 130/177 के तहत मामला कायम किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।