कुकुरमुड़ा में 193 पौवा अवैध शराब के दो आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुरमुड़ा में 193 पौवा अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी अनुसार मुखबिर आरोपी रामेश्वर वैष्णव पिता सुरेश वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी बंदौरा जिला कबीरधाम को अवैध शराब बिक्री करने शराब ले जाते ग्राम कुकुरमुडा में पकड़ा गया. आरोपी रामेश्वर के कब्जे से 130 पौवा देसी शराब कीमत 10400 रूपये जब्त किया गया. दूसरी ओर ग्राम कुकुरमुड़ा चौक में आरोपी गणेश दास वैष्णव पिता कैलाश दास उम्र 29 वर्ष निवासी कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री करने शराब परिवहन करते हुये पकड़ा गया.

आरोपी गणेश के कब्जे से 63 पौवा देसी अवैध शराब एवं पैशन प्रो मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एपी 3034 कीमत 25040 रूपये जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है. कार्यवाही में सउनि सुरेश वर्मा, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, प्रदीप जंघेल, दानेश सिंह, निरेश दीक्षित, गंगाराम वर्मा, विकास राजपूत एवं प्रमोद लौतरे की अहम भूमिका रही.