
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सलिहा के आश्रित ग्राम कौड़िया में शीघ्र ही सर्वसुविधायुक्त महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने लगभग 25 लाख रुपये की लागत से महतारी सदन निर्माण की घोषणा की। इस घोषणा से ग्रामीणों में, विशेषकर महिलाओं के बीच, खुशी और उत्साह का माहौल है।
ग्राम कौड़िया की महिलाएं लंबे समय से गांव की स्वच्छता, सामाजिक गतिविधियों और सामूहिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती आ रही हैं। अब तक उपयुक्त भवन के अभाव में बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों में असुविधा होती थी। महतारी सदन के निर्माण से महिलाओं को एक स्थायी और सुविधाजनक मंच मिलेगा जहां वे विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं विकासात्मक गतिविधियों का आयोजन कर सकेंगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से एक ऐसे भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहां सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शासकीय बैठकों का आयोजन सुचारू रूप से हो सके। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह द्वारा की गई यह घोषणा ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। ग्राम पंचायत सरपंच शीतल पुनीत साहू की सक्रियता के चलते पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उनके प्रयासों से विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। महतारी सदन का निर्माण भी इसी विकास क्रम की एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि गांव में एक ऐसा भवन बने जो सभी वर्गों के लिए उपयोगी हो। महतारी सदन बनने से यह मांग पूरी होगी और गांव को एक नया विकास केंद्र मिलेगा। घोषणा के बाद दुबेलिया तेली साहू समाज के केंद्रीय सचिव संतोष साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरेश कुर्रे, रामकुमार जोशी, दिलेश्वर यदु, पुनीत साहू, गजेश वर्मा, प्रमोद साहू, नंदू साहू, यतीश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष से भेंट कर आभार व्यक्त किया।
महतारी सदन के निर्माण से ग्राम कौड़िया में महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलने के साथ ही सामाजिक और ग्राम विकास को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।