Advertisement
Uncategorized

NHM कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर AAP का बड़ा ऐलान, कल स्वास्थ्य सचिव को सौंपेगी प्रदेशव्यापी ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और सामूहिक इस्तीफे को नजरअंदाज करने पर आम आदमी पार्टी अब सरकार के खिलाफ मैदान में उतर आई है। पार्टी ने घोषणा की है कि कल 8 सितंबर को प्रदेशव्यापी स्तर पर स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि हड़ताली 25 कर्मचारियों की बर्खास्तगी सरकार का अन्यायपूर्ण कदम है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 100 दिनों के भीतर स्वास्थ्य कर्मियों का नियमितीकरण करने का वादा किया था लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है। इस हड़ताल से अस्पतालों की सेवाएं बाधित हो रही हैं और मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है और नियमितीकरण का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रही है, जबकि इसका अधिकार राज्य सरकार के पास है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो भाजपा ने चुनाव से पहले जानबूझकर झूठ बोला था। आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि बर्खास्त 25 कर्मचारियों की तुरंत बहाली की जाए और हड़ताल अवधि का पूरा वेतन दिया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page