राजनांदगांव
ईतवारी बाजार में बैल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न

जलेबी दौड़ का भी हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के ईतवारी बाजार वार्ड में पार्षद दीपक देवांगन के मुख्य आतिथ्य में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों ने बैल दौड़ का आयोजन किया. इस दौरान पार्षद सुमित टांडिया सहित क्लब के अध्यक्ष सुनील रजक, सचिव कन्हैया रजक, प्रदीप अग्रवाल, गोपी रजक, राजा रजक, हरि ढीमर व बाबा सिन्हा मौजूद रहे जिनकी उपस्थिति में बैल दौड़ व जलेबी दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं तथा बच् चों ने भाग लिया जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 501, द्वितीय पुरस्कार 301 तथा प्रथम पुरस्कार 201 रूपये दिया गया.