इतवारी बाजार में चोरी की वारदात, दो दुकानों से 40 हजार रुपये नकद व सामान पार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के व्यस्ततम इलाकों में एक इतवारी बाजार धरमपुरा पुल के समीप बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। जिनमें से दो दुकानों में चोरी का प्रयास असफल रहा जबकि दो दुकानों से करीब 40 हजार रुपये की नकदी और सामान पार कर लिया गया। यह घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जयंत ट्रेडर्स के संचालक राहुल खत्री ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वे रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब दुकान पहुंचे, तो देखा कि एक शटर का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाने पर पाया कि गल्ले में रखी लगभग 31 हजार रुपये नकद और चिल्लर सहित करीब 40 हजार रुपये की राशि गायब है। उन्होंने बताया कि वे अपने पुत्र के बीमा हेतु प्रतिदिन दुकान की आमदनी से कुछ राशि अलग रखकर गल्ले में ही जमा करते थे जो पूरी तरह चोरी हो गई। चोरों ने बड़ी सफाई से केवल उसी शटर को निशाना बनाया जिसमें नकदी रखी थी जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उन्हें दुकान की पूरी जानकारी पहले से थी वहीं बगल की जगेसर किराना स्टोर्स के संचालक जगेसर रजक ने बताया कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर कुछ नकदी चिल्हर रकम तथा किराना सामग्री चोरी कर ली गई।

पास की दो अन्य दुकानों में भी चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सायबर सेल की टीम के साथ मिलकर संदिग्धों से पूछताछ एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version