इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कथक कार्यशाला शुरू

खैरागढ़. कथक नृत्य विभाग में सोमवार 28 जुलाई से चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रो.(डॉ.)लवली शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में रायगढ़ घराने की प्रतिनिधि कलाकार एवं इंदौर शासकीय महाविद्यालय की प्रो.डॉ.सुचित्रा हरमालकर विद्यार्थियों को परंपरागत बंदिशों की गहराई से प्रशिक्षण दे रही हैं। विद्यार्थियों में कार्यशाला को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

Exit mobile version