Advertisement
KCG

कलेक्टर की सख़्ती के बाद एक्शन मोड में खाद्य विभाग, अवैध धान, सोयाबीन और चना जप्त

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नव पदस्थ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की सख़्ती के बाद जिले का खाद्य विभाग प्रशासन एक्शन मोड में है. लगातार दूसरे दिन विभाग के साथ संयुक्त दल ने छापेमार कार्रवाई कर धान के साथ चना व सोयाबीन बरामद किया है. ज्ञात हो कि अवैध कारोबार के विरुद्ध कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के सख्त निर्देश के बाद जिले के खाद्य विभाग के

छापेमारी टीम सक्रिय होकर अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर नियमित कार्यवाही कर रही है. जिले में लगातार दूसरे दिन खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने कार्यवाही करते हुए ओम ट्रेडर्स पेंड्री खैरागढ में जप्ती प्रकरण बनाया. नवपदस्थ कलेक्टर वर्मा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के प्रशानिक कसावट में तेजी आई है. कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान संग्रहण और परिवहन पर खाद्य विभाग ने लगातार दूसरे दिन जप्ती की कार्यवाही की. रविवार को ओम ट्रेडर्स पेंड्री, खैरागढ़ में छापेमारी की बड़ी कार्यवाही करते हुए, ओम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ओमप्रकाश खत्री की उपस्थिती मे कारोबार परिसर का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान क्रय उत्पाद पर मंडी शुल्क जमा नही किये जाने पर हुई बड़ी कार्यवाही की गई. इस दौरान कारोबारी के कब्जे से 210 कट्टा धान, 200 कट्टा सोयाबीन और 40 किलो चना का भंडारण होना पाया गया. प्रोपराइटर ओमप्रकाश खत्री के द्वारा 4 दिसम्बर 2023 की स्थिती मे स्टाक पंजी संधारित किया गया था. परन्तु क्रय धान का मंडी शुल्क जमा नही किये जाने के कारण मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत जब्ती कार्यवाही की गई. खाद्य विभाग के संयुक्त दल में कार्यवाहीं के दौरान जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, सीसीबी नोडल आलोक शर्मा उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page