Advertisement
KCG

शराब दुकान के पास हिंसा में युवक की दर्दनाक मौत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शराब दुकान के पास हिंसा में युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक के हत्याकांड से जुड़े मामले के बाद शहीद नगरी छुईखदान में सनसनी फैल गई है। दरअसल शराब लेने गये युवक को मारपीट के बाद मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि छुईखदान में शराब दुकान के पास परदेश (बाहरी राज्यों) से आकर बसे लोगों का वर्चस्व कायम होने लगा है और इन्हीं में से एक गुर्गे ने अपने घमंड और दादागिरी से छुईखदान के एक युवक की जान ले ली। खबर है कि मामूली बात पर स्थानीय युवक की जमकर पिटाई कर दी गई और पूरा मामला छुईखदान के सरकारी शराब दुकान से जुड़ा हुआ है। खबर के मुताबिक रविवार की रात छुईखदान स्थित शराब दुकान पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 4 निवासी 35 वर्षीय जाहिद खान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जाहिद खान शराब लेने के लिये छुईखदान स्थित शराब दुकान पहुंचा था जहां चखना दुकान वालों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि चखना दुकान में कार्यरत राकेश नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जाहिद पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के बाद जाहिद बेहोश हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के बाद शहीद नगरी छुईखदान के सभ्य नागरिकों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकानों के आसपास मौजूद बाहरी राज्य से जाकर बेजा बस रहे गुर्गों पर सख्त कार्रवाई की जाये और चखना दुकानों पर सतत निगरानी बढ़ाई जाये। इस घटना ने शराब दुकानों की सुरक्षा और संचालन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिसे लेकर भी शासन प्रशासन की ओर से कार्रवाई की अब अब लगी हुई है। दूसरी ओर स्थानीय युवक की मौत के बाद परिजनों सहित शुभचिंतकों में गहरे शोक का माहौल है और सभी मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर न्यायोचित कार्रवाई चाहते हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page