
नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर
विद्यार्थियों से भरवाये जाएंगे फार्म-6
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर 2026 के तहत जिले में अधिक से अधिक नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने के उद्देश्य से शैक्षणिक संस्थानों में फार्म-6 भरवाने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में यह अभियान चलाया जाएगा। निर्देश के अनुरूप ऐसे छात्र छात्राएं जो 01 जनवरी 2026, 01 अप्रैल 2026, 01 जुलाई 2026 एवं 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनसे निर्धारित प्रारूप-6 में आवेदन भरवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं को एसआईआर 2026 से जोड़ा जाएगा। बताया गया कि 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में जिन पात्र मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हो पाए हैं साथ ही 01 जनवरी 2026 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के लिए घोषणा पत्र के साथ फार्म 6 प्राप्त किए जाएंगे वहीं 01 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से अग्रिम आवेदन भी लिए जाएंगे। इसके अंतर्गत जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें कैम्पस एम्बेसडर एवं प्राध्यापक नोडल अधिकारी स्वीप का सहयोग लिया जाएगा। इसी प्रकार सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में 17 वर्ष से अधिक आयु के छात्र छात्राओं से अग्रिम फार्म-6 आवेदन प्राप्त करने विशेष शिविर लगाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा इन विशेष शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, X, Instagram, YouTube, Public App एवं Threads के माध्यम से नियमित रूप से मतदाता जागरूकता से संबंधित सामग्री साझा की जाएगी तथा उसे अधिक से अधिक साझा एवं रिपोस्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि यह समस्त कार्यवाही दावा-आपत्ति अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के मध्य पूर्ण की जाएगी ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त फार्म 6 आवेदनों का निराकरण निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा किया जा सके।