जिले में नये कंपोजिट शराब दुकान खोले जाने के विरोध में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

जिले में नई शराब दुकान खुली तो होगा उग्र प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला युवा कांग्रेस व जिला एनएसयूआई की टीम ने कलेक्टर को संयुक्त रूप से जिले में नये कंपोजिट शराब दुकान खोले जाने के विरोध में कलेक्टर के नाम एडीएम प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा हैं। कांग्रेस के युवा विंग ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि अगर यह शराब दुकान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे खुलेगी तो युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई संयुक्त रूप से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी जिसके लिये प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
आधा दर्जन से अधिक शराब दुकान शुरू करने चल रही तैयारी- तिवारी
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि जिले के ग्राम जालबांधा, कुकुरमुड़ा, पैलीमेटा, गातापार जंगल, ठेलकाडीह के साथ-साथ घने आबादी वाले बड़े ग्रामों में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद आधा दर्जन से अधिक नई कंपोजिट शराब दुकान खोलने की योजना चल रही हैं। जो जनहित में गलत है। भाजपा पूर्व में कांग्रेस सरकार के ऊपर लगातार शराबबंदी नहीं करने का आरोप लगाती रही हैं और अब स्वयं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास आबकारी विभाग होने के बावजूद जिले में नये कंपोजिट दुकान खोलकर युवाओं को नशे की लत में धकेलने की साजिश रची जा रही है जिसका युवा कांग्रेस अनवरत विरोध करेगी।
विद्यार्थियों को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है भाजपा सरकार
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि पूर्व के कांग्रेस सरकार के द्वारा ग्राम जलबांधा में शिक्षा का स्तर को सुधार करते हुये नये आत्मानंद स्कूल एवं कॉलेज के सौगात दिया गया ताकि युवा वर्ग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके ग्राम बाजार अतरिया में नये कॉलेज का सौगात दिया गया। ठेलकाडीह एवं पैलीमेटा में 12वीं तक छात्र स्कूल में पढ़ाई करते हैं परंतु मुख्यमंत्री व प्रदेश के आबकारी मंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा जिले के विद्यार्थियों को नशे के दलदल में धकेलना चाहती है जो गलत है। एनएसयूआई इसका विरोध करती है।
आबकारी विभाग जानकारी स्पष्ट नहीं करेगी तो करेंगे प्रदर्शन
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने चेतावनी दी हैं कि आबकारी विभाग द्वारा ग्राम उदयपुर में नई कंपोजिट शराब दुकान खोलने वाली चर्चा को अफवाह बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था उसी प्रकार आबकारी विभाग 1 जुलाई के पूर्व नई कंपोजिट शराब दुकान खोले जाने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी स्पष्ट करें। जानकारी स्पष्ट नही करने की स्थिति पर जिला आबकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी, सुमित जैन, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सोनू ढीमर, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव, शहर ब्लॉक अध्यक्ष राजा रजक उपस्थित रहे।