Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

जालबांधा में विवादित पोस्टर मामला पहुंचा थाना कांग्रेस- भाजपा दोनों ने की शिकायत

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले के जालबांधा में विवादित पोस्टर चिपकाये जाने को लेकर कांग्रेस भाजपा दोनों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. दोनों पक्षों के नेताओं की उपस्थिति के चलते पुलिस चौकी में घंटों काफी गहमा-गहमी रही. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के फोटो को विशेष संप्रदाय का बताते पोस्टर लगाते पांच युवकों को कांग्रेसी पकड़कर पुलिस चौकी ले गये जहां उनके खिलाफ ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों के शिकायत आवेदन देकर निकलते ही भाजपा नेता प्रकाश सिंह ठाकुर, सरपंच दीनदयाल सिन्हा, भरत -वर्मा, रिखभचंद जैन, अनूपलाल वर्मा सहित अन्य भाजपाइयों ने कांग्रेसियों पर पोस्टर चिपकाने वाले युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते आवेदन दिया है. मामले में चौकी प्रभारी वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि एक नाबालिग सहित चार युवकों को कांग्रेसी लेकर आये थे. पोस्टर में मुद्रक अरिहंत आफसेट प्रिंटर्स रायपुर और प्रकाशक का नाम हिंदू जागरण मंच लिखा हुआ है. तत्संबंध में चुनाव आयोग को सूचना दे दी गई है वहीं विधायक यशोदा वर्मा, सुनीलकांत पांडेय, मनराखन देवांगन, नीलांबर वर्मा, भीखमचंद छाजेड़ सहित अन्य कांग्रेसियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाने के मामले में पोस्टर चिपकाने वालों के अलावा चिपकाने कहने वालों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिये कार्रवाई की मांग की है. युवक अशरफ पिता शकीलखान, शाहिल पिता जहीर खान, रमजना पिता कलीम खान, कोमल पिता केजाराम साहू सहित एक अन्य नाबालिग ने बताया कि जालबांधा बस स्टैंड के पास होटल में कार में सवार तापेश नामक युवक ने उन्हें पोस्टर चिपकाने कहा था. उन्हें पोस्टर में क्या छपा है. इसकी जानकारी नहीं था

पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ दुष्प्रचार करने और छवि को नुकसान पहुंचाने वाला पोस्टर बताते हुये ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, चंदन वर्मा, गैंदलाल कुर्रे, रिकू गुप्ता, गुहा बंजारे, अनिल बंजारे सहित अन्य ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास मोटर साइकिल में पहुंचे युवक नवनिर्मित पानी टंकी में पोस्टर लगा रहे थे. दूर से देखने पर उन्हें लगा कि पोस्टर में विशेष कुछ नहीं है, लेकिन जब पास जाकर देखा तो उसमें कांग्रेस प्रत्याशी को धर्म विशेष की गोल टोपी पहनाकर पेश किया गया है और पीएससी घोटाला, महिलाओं से दुष्कर्म को लेकर सवाल छपा हुआ है. पोस्टर कहां से मिला, किसने दिया नहीं बताने पर उन्हें पुलिस चौकी लेकर जाने पर पता चला कि सभी युवक सरहदी दुर्ग जिले के कौड़िया गांव के रहने वाले हैं और पांच सौ रुपयों की मजदूरी के लालच में वो पोस्टर लगा रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि पोस्टर में क्या छपा है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page