सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जालबांधा थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे पेशाब करने वाले युवक की मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया. जानकारी अनुसार ग्राम जालबांधा निवासी यादराम चंदेल पिता रामदास चंदेल उम्र 28 साल 31 जुलाई को अपने मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एव्ही 2022 में मोहंदी चौक से पेट्रोल डलाकर वापस लौट रहा था. गांव पहुंचने से पहले युवक को पेशाब लगा और उसने मोटर सायकल को सडक़ किनारे खड़ी कर पेशाब करने लग गया. इसी दौरान राह चलते एक युवक ने मोटर सायकल में चाबी लगे होने का फायदा उठाते हुये मोटर सायकल की चोरी कर ली. मोटर सायकल की कीमत 30 हजार रूपये बताई जा रही है. जालबांधा सहित आसपास के गांव में काफी खोजबीन करने के बाद युवक ने 1 अगस्त को जालबांधा चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
Advertisement
Related Articles
Check Also
Close