अतरिया महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण
महाविद्यालय का संचालन अब छुईखदान से होगा
लंबे समय से पूर्णकालिक प्राचार्य की मांग अधूरी
सत्यमेव न्यूज बाज़ार अतरिया. नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया का संचालन शासकीय महाविद्यालय गंडई द्वारा किया जा रहा था जिसका प्रभार प्राचार्य एनएस वर्मा सम्हाल रहे थे। वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान को नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया के संचालन का कार्यभार दिया गया है और प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विगत दिनों प्रभार पदभार ग्रहण किया गया।
वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान की प्रभारी प्राचार्य डॉ.जयंती विश्वास ने शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया का पदभार ग्रहण किया। गंडई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीपी कुर्रे द्वारा शासकीय महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.जयती विश्वास को विधिवत महाविद्यालय का प्रभार दिया गया।शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया के समस्त प्राध्यापकों द्वारा सहर्ष पुष्पगुच्छ से स्वागत कर पदभार ग्रहण करने की बधाई दी गई। साथ ही प्रोफेसर एवं स्टूडेंट के द्वारा प्राचार्य से महाविद्यालय की जरूरी मूलभूत सुविधा का विशेष ध्यान रखने उम्मीद जताई है।