कटंगीकला में डाईट एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले शासकीय प्राथमिक शाला कटंगीकला में डाईट एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का विषय डिजिटल साक्षरता के लिए युवा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य सुनील शर्मा उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता व्याख्याता डॉ.मकसूद खान ने की वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ.मोनिका सिंह सहित डाइट के अन्य व्याख्यातागण डॉ.रचना दत्त, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, विद्याकांत महोबिया व मदराकुही के शिक्षक महेश साहू उपस्थित रहे। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा व्याख्याता डाइट खैरागढ़ है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद के तलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य डिजिटल साक्षरता फैलाना एवं ग्रामीणों को साइबर अपराधों, धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करना व स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। समारोह में डाइट खैरागढ़ के 52 चुनिंदा युवा स्वयंसेवक शामिल हैं जिनके द्वारा 30 जनवरी से 5 फरवरी तक शिविर सम्पन्न किया जायेगा।