होली पर्व के सांस्कृतिक संरक्षण के लिए गाँवो में हो रही फाग प्रतियोगिता
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. होली पर्व के सांस्कृतिक संरक्षण को लेकर परंपरा अनुसार विकासखंड के विभिन्न गांव में फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू रीवागहन और आल्हा नवागांव के मंगल उत्सव में शामिल हुये. इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक मंशाराम सिमकर, गुड्डा सिंह गहरवार, शिवानंद यादव, डॉ.गम्मन कौशिक सहित प्रतिनिधि शामिल हुये. उल्लास, खुशी और रंग से भरे पर्व में शामिल हुये विप्लव साहू ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मनुष्य ने सभ्यता के विकास के साथ अपनी संस्कृतियों को भी विशेष स्थान दिया है. भारतीय संस्कृति में होली महोत्सव एक विशेष पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व भाईचारे के साथ मनाने का एक दूसरे से तमाम के लिए शिकवे दूर करने का और जीवन को आल्हादित करने का अवसर मिलता है. ग्राम रीवागहन में शक्ति नवयुवक उत्सव समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण इस आयोजन में शामिल हुये.