हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने भाजपा पहुंची गातापार जंगल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी के ७५वीं अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने भाजपाई डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल ग्राम गातापार जंगल पहुंचे जहाँ हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गातापार जंगल में घर-घर तिंरगा लगाया गया. इस अवसर पर पांडादाह मण्डल के कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अनु जाति मोर्चा पवन मेश्राम, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष बिसेशर साहू, मंडल महामंत्री ज्ञानदास बंजारे, मंत्री गोरेलाल वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता ईश्वरी लाल सिन्हा, मानिक यदु, डॉ. तारेंद्र साहू, सूर्या झा, चेतन यदु, श्रीमती टामिन सिन्हा, श्रीमती योगिता देवांगन सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

Exit mobile version