संकुल सोमनी में तीन शिक्षकों को दी गई विदाई

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव. राजनांदगाव विकासखंड अंतर्गत संकुल सोमनी में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया शिक्षक भरत साहू ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक शाला सोमनी के प्राचार्य विथिका साहू, पूर्व माध्यमिक शाला ईरा के प्रधान पाठक लाल कुमार साहू,

एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक घनश्याम साहू के सेवानिवृत्त होने पर संकुल सोमनी के अंतर्गत आने वाले तीन माध्यमिक शाला एवं छः प्राथमिक शाला के शिक्षकों एवं संकुल शैक्षिक समनवयक नरेश दुरुगकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ प्राचार्य विथिका साहू ने अपने सेवा काल में संकुल अंतर्गत समस्त शालाओं का सकुशल प्रबंधन किया साथ ही घनश्याम साहू जो की पूर्व में संकुल समन्वयक रहे
एवं लाल कुमार साहू जो की सरल स्वभाव से अपने शिक्षकिय कार्य के दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन किया संकुल सोमनी के समस्त शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह में शॉल एवं श्रीफल के साथ मोमेंटो और गिफ्ट दिये गये मंच का संचालन बबीता गिरी एवं भरत साहू ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर गजभिए, विजय निषाद, भूपेंद्र साहू, मानिक साहू,
नरेंद्र सिंहा, प्रशांत कतलम, खुमेश्वरी शर्मा, सरोजलता साहू, पूर्णिमा कोर्राम, पुष्पलता गायकवाड, पूनम सिंह, अपर्णा रामटेके, सीतादेवी प्रजापति, प्रियंका सिंह, यामिनी साहू एवं संकुल के समस्त शिक्षकों ने अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version