Advertisement
KCG

हम सब मिलकर एक नये शिक्षित छत्तीसगढ़ का निर्माण करें- गायत्री महिला मानस मंडली

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सिविल लाईन खैरागढ़ के दुर्गा चौक में स्थित शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला परिसर में बुधवार 26 जून को न्यौता भोजन तिहार एवं शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री महिला मानस मंडली का विशेष सहयोग रहा और मंडली की अध्यक्ष जमुना पटेल, सचिव शर्मिला खंडे सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधिवत रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गईं तत्पश्चात शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला दुर्गा चौक खैरागढ़ में न्योता भोजन तिहार एवं शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन गायत्री महिला मानस मंडली, खैरागढ़ एस.एम.सी. के सदस्यों, पालकगण एवं वार्ड पार्षद सुमीत टांडीया की उपस्थिति के बीच हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया एवं इस दौरान सांकेतिक रूप से वृक्षारोपण कार्य भी संपन्न किया गया. कार्यक्रम में महिला मण्डली की सदस्यों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं कॉपी पेन का वितरण भी किया गया जिससे मासूम छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अंत में न्योता तिहार भी मनाया गया और छात्रों को शिक्षिका श्वेता ठाकुर, प्रतिभा सिंह, वार्ड पार्षद सुमित टाडिया, गायत्री महिला मंडल की अध्यक्ष जमुना पटेल, सचिव शर्मिला खण्डे एवं समिति की सक्रिय सदस्यगण क्रमशः सुमन सिंह, सरस्वती वर्मा, सरिता तिवारी, बबीता सिंह, गीता श्रीवास, श्वेता सिन्हा व बसंती वर्मा द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को विभिन्न प्रकार का स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन खिलाया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबीता दुबेली व मितानीन हेमलता दुबेले ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में गायत्री महिला मानस मण्डली की अध्यक्ष जमुना पटेल व सचिव शर्मिला खंडे सहित समस्त सदस्यों ने स्कूल में पदस्थ शिक्षिकाओं को एक खूबसूरत संदेश दिया कि आप सभी शिक्षिकाएं इस नये शिक्षा सत्र से नई उर्जा एवं नये संकल्प के साथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करें ताकि सभी छात्रों का भविष्य उज्जवल हो और आगे चलकर अभी के यही बच्चे बड़े ओहदे में पहुंचकर कामयाब हो और राष्ट्र की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। गायत्री महिला मानस मंडली की सदस्यों ने कहा कि सभी शिक्षक, पालकगण एवं हम सभी मिलकर एक नये शिक्षित छ.ग. राज्य के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने का संकल्प ले ताकि हमारा छत्तीसगढ़ भविष्य में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र एवं उनके पालकगण भी कार्यक्रम में शामिल रहें।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page