Advertisement
अपराध

हथियार रखकर नाचने वाला युवक व सटोरिया सहित मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पांडादाह में सट्टा लिखने वाले सटोरिये सहित नगर में गणेश विसर्जन के दौरान तलवार एवं एयर पिस्टल रखकर नाचने वाले युवक तथा शराब के नशे में पैसों के लिये मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है. जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में खैरागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध की घटना पर रोक लगाने निरंतर कार्यवाही कर रही है. इसी दौरान आरोपी मनोज यादव पिता स्व.पदुम यादव उम्र 22 वर्ष जो गणेश विसर्जन के दौरान गांव में तलवार एवं एयर पिस्टल के साथ नाच रहा था उसका विडियो सोशल मिडिया में वायरल होते ही नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने खैरागढ़ पुलिस ने 19 सितंबर को आरेापी मनोज यादव के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151, 107, 116 (3) जाफौ के तहत एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया.

इसी तरह सोमवार 19 सितंबर को थाना खैरागढ़ पुलिस टीम ग्राम पांडादाह पहुंची जहां अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेलाने वाले आरोपी नितेश देवांगन पिता स्व.राजेन्द्र देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पांडादाह को सट्टा-पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 475 नगद व सट्टा-पट्टी तथा डॉट पेन जप्त कर ओरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त होकर पैसों की मांग करने वाले एक युवक को भी पकड़ा है. तुरकारी पारा निवासी रहमान उर्फ गुलशन सोरी पिता सुखदेव सोरी उम्र 30 वर्ष आये दिन शराब पीकर घुमता रहता है और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता है. पैसा नहीं देने पर मारपीट करता है जिसकी शिकायत मिलते ही आरोपी रहमान के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये धारा 151, 107, 116 (3) जाफौ के तहत कार्यवाही की गई.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page