स्टेट हाईवे की दुर्दशा: खैरागढ़ में बड़े-बड़े गड्ढों के बीच सफर बनी मजबूरी

सड़क में गड्ढे की गड्ढो में सड़क सवाल पर प्रशासन मौन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कहने को संसार भर में मशहूर संगीत नगरी खैरागढ़ में सड़कों की दुर्दशा हिचकोलो के बीच यात्रियों को कुछ अलग ही गीत संगीत सुनाकर नृत्य करा रही है। खैरागढ़ क्षेत्र से होकर गुजरने वाला किल्लापारा मार्ग स्थित स्टेट हाईवे इन दिनों बदहाली का शिकार हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह पड़े गहरे गड्ढों ने इसे छोटे-छोटे तालाब जैसी शक्ल दे दी है। बरसात के मौसम में इनमें पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों के लिए यह मार्ग मौत का जाल साबित हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्टेट हाईवे खैरागढ़ को कई महत्वपूर्ण मार्गों और व्यापारिक केंद्रों से जोड़ता है लेकिन लंबे समय से सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधीन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। नतीजतन आए दिन दोपहिया और ऑटो चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। बारिश के दौरान गड्ढे पानी से ढक जाते हैं जिससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है।
व्यापार और जनजीवन हो रहा प्रभावित
व्यापारियों ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण मालवाहक गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। इससे समय पर सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही जिसके चलते कारोबार प्रभावित हो रहा है वहीं आम नागरिकों का कहना है कि खराब सड़क से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्कूली बच्चों और मरीजों की सुरक्षा पर खतरा
सबसे गंभीर स्थिति तब सामने आती है जब इसी मार्ग से स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस गुजरती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गड्ढों से भरी सड़क किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।
नागरिकों में पनप रहा आक्रोश, प्रशासन मौन
नागरिकों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक हाईवे की मरम्मत नहीं होती तब तक लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहेगा। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और विभाग अब तक मौन हैं जबकि खैरागढ़ से होकर गुजरने वाली स्टेट हाईवे में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित स्कूली बच्चे भी शामिल है।