स्कूल खुलने से पहले ओएसडी ने अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक
छात्रों का आय-जाति प्रमाण पत्र बनाने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नये जिले केसीजी के ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर ने छुईखदान पहुंचकर शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में ओएसडी डॉ.सोनकर ने ब्लॉक के हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी स्कूल के सभी प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों, पटवारियों एवं लोक सेवा केंद्र के संचालकों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिये जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा शिविर लगाकर प्रमाण पत्र वितरित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शाला प्रारंभ होने से पहले आवश्यक तैयारी, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश तथा नि:शुल्क सायकल वितरण की पोर्टल में एंट्री, मध्यान्ह भोजन संचालन, आरटीई के तहत प्रवेश, माटी पूजन महाअभियान के अंतर्गत शाला परिसर में साग-भाजी उत्पादन, स्कूल में आदर्श शौचालय, 12 से 14 वर्ष तक के बच् चों का कोविड टीकाकरण की जानकारी, एनएएस 2021 के परिणामों पर चर्चा करने के साथ ही बालवाड़ी केन्द्रों के संचालन सहित अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई. बता दे कि 16 जून से नया सत्र शुरू होने वाला है जिसे लेकर 16 जून को सभी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई.
इस दौरान डॉ.सोनकर ने सभी पटवारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जाति प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करने निर्देश दिये. बीईओ गिरेन्द्र कुमार सुधाकर को इसके लिये सभी विभाग से समन्वय कर 1 जुलाई तक सभी छात्रों को जाति प्रमाण पत्र वितरण करने की बात कही. इस दौरान प्राचार्यों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा हुई जिसे राजस्व विभाग व पंचायत विभाग के समन्वय से दूर करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये. बैठक में जनपद पंचायत सीईओ प्रकाश तारम, बीएमओ मनीष बघेल, बीआरसी सतीश श्रीवास्तव, प्राचार्य भारती रजक सहित शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे.