Uncategorized

स्काउट गाइड के 163 रोवर रेंजरों का दल प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हुआ रवाना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के रोवर रेंजरों का 163 सदस्यीय दल प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में भाग लेने के लिए आज रवाना हुआ। यह जंबूरी ग्राम दुधली जिला बालोद में आयोजित की जा रही है। दल को अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। ज्ञात हो कि जंबूरी के अंतर्गत 7 एवं 8 जनवरी को पूर्व अभ्यास गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जबकि 9 जनवरी से 13 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा। इस आयोजन में जिले के 24 हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत रोवर रेंजर शामिल हो रहे हैं। प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए के.के. वर्मा को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं रोवर दल प्रभारी की जिम्मेदारी सुनील गुनी तथा रेंजर दल प्रभारी के रूप में ललिता कोसारे को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ अन्य सहायक स्काउटर गाइडर भी दल में शामिल हैं। जिले से जंबूरी में कुल 69 रेंजर 70 रोवर 1 जिला प्रभारी एवं 23 स्काउटर गाइडर सहभागिता कर रहे हैं। दल की रवानगी के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी सहित स्काउटर गाइडर एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य और सफल आयोजन की कामना की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page