सैनिक स्कूल अंबिकापुर में नन्हें छात्र लक्ष्य महतो का चयन

बढ़ाया माता-पिता, गुरुजनों और जिले का मान
डिफेंस ऑफिसर बनने का है सपना, लक्ष्य की सफलता के पीछे माता-पिता का त्याग और मेहनत
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. स्थानीय निवासी डॉ.देवेंद्र महतो एवं शिक्षिका कृतिका महतो के सुपुत्र लक्ष्य महतो ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से सैनिक स्कूल अंबिकापुर में चयनित होकर न केवल अपने माता-पिता बल्कि गुरुजनों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लक्ष्य का सपना है कि वह आगे चलकर डिफेंस ऑफिसर बने और देश सेवा में अपना योगदान दे। लक्ष्य महतो शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है। पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर डोंगरगढ़ नवोदय विद्यालय में उसका चयन हुआ था। इसके बाद भी उसने प्रयास सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। उसी मेहनत का फल है कि आज उसका चयन सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुआ है। लक्ष्य के पिता डॉ.देवेंद्र महतो पिछले 20 वर्षों से बाजार अतरिया स्थित आयुष क्लीनिक के माध्यम से कम लागत में आमजन का इलाज करते आ रहे हैं। वहीं माता कृतिका महतो प्राथमिक शाला डूडा में शिक्षिका हैं जो विद्यालय के कार्य के बाद घर आकर लक्ष्य की पढ़ाई में बराबर सहयोग करती थीं। उनका समर्पण और प्रयास ही इस सफलता का आधार बना। लक्ष्य की प्रारंभिक शिक्षा रॉयल पब्लिक स्कूल, बाजार अतरिया में नर्सरी से कक्षा पाँचवीं तक हुई है, जहां से उसे शिक्षा के प्रति गहरी लगन मिली। लक्ष्य महतो ने बताया कि उनकी माता बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करती हैं और पिता एक चिकित्सक के रूप में आमजन की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भी एक डिफेंस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हू। लक्ष्य की इस सफलता पर रॉयल पब्लिक स्कूल बाजार अतरिया के प्राचार्य श्री प्रेम सागर गुप्ता सहित समस्त शिक्षकों ने उसे बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।