सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन

8 सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय के अम्बेडकर चौक किया प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू) परियोजना खैरागढ़ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर अंबेडकर चौक में प्रदर्शन कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। बुधवार को अंबेडकर चौक पर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी यूनियन (सीटू) के जिलाध्यक्ष जमुना बंदे ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने व सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ग्रेज्युटी देने, सहायिकाओं के मानदेय 75 फीसदी बढ़ोत्तरी करने, सभी कार्यकर्ताओं को 26 हजार वेतनमान देने, रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कर्मचारी की नियुक्ति करने आदि की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा समस्याओं का हल न होने पर आगे भी वे आंदोलन के लिये बाध्य रहेंगे। इस दौरान आंगनबाड़ी यूनियन (सीटू) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।