सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये प्रभारी मंत्री से देवांगन ने की मांग
शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष ने अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के दौरे में पहुंचे प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन से जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में सौजन्य भेट कर भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष व सभापति नगर पालिका परिषद विनय देवांगन ने जिला मुख्यालय स्थित सरकारी सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन एवं महिला चिकित्सक की पद स्थापना को लेकर जनता की महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने बताया कि खैरागढ़ को जिला बने दो साल हो गया है परंतु यहां बेहतर चिकित्सकीय सुविधा नहीं होने से मरीजों को अन्य शहर जाना पड़ता है। जिला बनने के बाद भी यहां सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है जिसके कारण मरीजों को निजी सेंटरों में सोनोग्राफी कराना पड़ता है जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं महिला चिकित्सक की कमी के कारण गर्भवती एवं अन्य महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय की उक्त गंभीर समस्याओं को लेकर श्री देवांगन ने प्रभारी मंत्री से समाधान का आग्रह किया है जिसके बाद मंत्री श्री देवांगन ने शीघ्र ही समस्या के समाधान को लेकर आश्वस्त किया है।