सिविल अस्पताल में 37वाँ नेत्रदान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

233 लोगों को नि:शुल्क प्रदान किया गया चश्मा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रति वर्ष आयोजित होने वाले नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ गुरूवार 25 अगस्त को विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया. नेत्रदान पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर विधायक के द्वारा स्कूली बच् चों तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के 233 लोगों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया. 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में उपस्थित विधायक श्रीमती वर्मा ने अंचल के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि कार्निया के खराब होने से जिन लोगों का नेत्र ज् योति चला गया है उन्हें मरणोपरांत नेत्रदान कर उन नेत्रहीनों को नेत्रज् योति प्रदान करने आगे आएं और पुण्य की भागीदारी बनें. उन्होंने 40 वर्ष से अधिक तथा स्कूल जाने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष आंखों की जांच कराने की बात कही. राज् य शासन द्वारा शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों में नि:शुल्क दवाई, चश्मा व ऑपरेशन सहित अन्य उपचार की सुविधा मुहैया करवाई गई है. बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन व नेत्रचिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनि श्रीवास्तव ने नेत्रदान की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मरणोपरांत रिश्तेदार शीघ्रता से नेत्र दाता की सूचना देवे, नेत्रदान की प्रक्रिया 6 घण्टे के अंदर पूरी होनी चाहिये. किसी भी उम्र का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है लेकिन जल में डूबकर, जहर सेवन, जहरीले जीव-जंतु, कोरोना, एड्स, एचआईवी से मृत्यु होने वालों की आंख दान करने योग्य नहीं होती. प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकामटोला, जालबांधा, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, पांडादाह में भी नेत्र जांच सुविधा उपलब्ध है. नेत्र सहायक अधिकार पूर्णिमा चंदेल व गेमन देवांगन अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मेडिकल कालेज राजनांदगांव व उदयाचल क्रिश्चियन फेलोशिप अस्पताल राजनांदगांव में नेत्र कलेक्शन सेंटर व विभिन्न तरह के नेत्र रोग सम्बन्धी ऑपरेशन इन संस्थानों के माध्यम से हो रहे हैं.
भीमराव मेडिकल कॉलेज रायपुर, एमजीएम नेत्र चिकित्सालय रायपुर, अरविंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर व एम्स रायपुर में नेत्र बैंक है जहां कॉर्निया से अंधत्व प्राप्त व्यक्ति को पुन: नेत्रज्योति प्रदान की जाती है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पिव नीलाम्बर वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, एल्डरमेन मनराखन देवांगन, सोनू ढीमर, समीर कुरैशी, डॉ.पंकज वैष्णव, डॉ.प्रीति वैष्णव, डॉ.हर्षा मुकुन्दा, डॉ.दीपा तिवारी, डॉ.बोधन पोर्ते, डॉ.असलम, आकाश कन्नौजे, बीपीएम आकाश तम्बोली, बीडीएम खेमराज साहू, कमलेश त्रिपाठी, सोनिया सिंह, शेफाली सिंह, श्वेता सिंह, श्वेता गुप्ता, संजय मेरावी, शुशील वर्मा, राजू भूआर्य, जमुना पटेल सहित नागरिक उपस्थित थे.