साल्हेवारा थाना में व्यापारी संघ की बैठक आयोजित

सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा. साल्हेवारा थाना परिसर में रविवार 20 नवम्बर को साल्हेवारा, रामपुर, आमगांव, जामगांव, गण्डई रोड, बंजारी मंदिर, छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधियों व ग्रमीणों की बैठक आयोजित की गई. व्यापारी संघ ने साल्हेवारा में सीसीटीवी कैमरा लगाने में सहयोग करने एवं स्टीमेंट तैयार करने सहमति दी तथा दुकानों में लगे कैमरे को सडक़ की ओर करने में भी सहमति बनी. इस दौरान दुकानों में लगे कैमरे के खराब होने तथा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का मैकेनिक नहीं होने से कैमरे को दुरूस्त करने में परेशानी होना बताया गया.

पुलिस की कार्य प्रणाली में कुछ सुधार के संबंध में साझा अनुभव पूछने पर बैठक में उपस्थित आम नागरिकों ने स्कूल एवं कॉलेज आने जाने वाले बच् चों द्वारा तेज गति से मोटर सायकल चलाने पर बच् चो को समझाईश देने की गुजारिश की गई. इसी दौरान कवर्धा में घटित घटना के संबंध में भी सभी समुदाय से आये आम नागरिकों से चर्चा की गई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का आव्हान किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से निजाम मण्डावी, संदीप अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, राजू खान, सुमित यादव, राजकुमार, डुलेश्वर मोहबे, हीरा, गगल अग्रवाल व चन्द्रभूषण यादव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे.